Download App from

Follow us on

अब उपभोक्ता फोरम के सामने बताइए कि दाने-दाने में केसर है कि नहीं…?

Spread the News

डीटीएनएन, जयपुर

दाने-दाने में केसर का दाम… पान मसाले के ऐड में यह चंद लाइन अब पान मसाला बनाने वाली कंपनी को मुसीबत में डाल सकती है… क्या पान मसाले के हर दाने में केसर मिला हुआ है? यह बातें पान मसाला बनाने वाली कंपनी के साथ उनके मालिक और विज्ञापन करने वाले देश के तीन मशहूर अभिनेताओं को साबित करनी पड़ सकती है…?

उपभोक्ता फोरम पहुंचा मामला
जयपुर के एक उपभोक्ता फोरम ने सभी को नोटिस जारी किया है… नोटिस में सभी तीन बड़े अभिनेताओं के साथ जब जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन का भी नाम है… क्या सच में पान मसाला के हर दाने में केसर मिला हुआ है…अब यह बात शाहरुख खान, अजय देवगन टाइगर श्रॉफ और गुटखा कंपनी को कानूनी रूप से साबित करनी पड़ सकती है, क्योंकि जयपुर के जिला उपभोक्ता फोरम ने इनको नोटिस जारी किया है…?मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिला उपभोक्ता विवाद निवारण जयपुर द्वितीय ने यह नोटिस जारी किया है… इसमें मशहूर अभिनेताओं के साथ-साथ विमल पान मसाला बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के ओनर का भी नाम है…शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ इस गुटके का प्रचार करते हैं… फोरम ने भ्रामक विज्ञापन के इस मामले में इनको 19 मार्च को पेश होने को कहा है… उपभोक्ता फोरम के चेयरमैन ग्यारसी लाल मीणा और मेंबर हेमलता अग्रवाल ने यह आदेश जारी किया है…

जयपुर निवासी ने की शिकायत

जयपुर के रहने वाले योगेंद्र सिंह ने इस मामले की शिकायत की है, उनका कहना है कि जेबी इंडस्ट्रीज देश में बड़ी मात्रा में विमल पान मसाला बेचती है… शिकायत में कहा गया है कि शाहरुख खान अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए इसका विज्ञापन करते हैं… विज्ञापन में दावा किया जाता है कि इसमें केसर है जबकि सच्चाई यह है कि केसर की कीमत करीब 4 लख रुपए प्रति किलो है और यह पान मसाला तंबाकू पाउच के साथ ₹5 में आता है…

कैसे डाल सकते हैं केसर

ऐसे में केसर डालना तो दूर इसकी खुशबू में उसमें नहीं डाली जा सकती है.. विज्ञापन इसलिए दिखाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पान मसाला और तंबाकू का पाउच खरीदें… शिकायत में कहा गया है कि अभिनेता इस पान मसाले के हर दाने में केसर की मौजूदगी दिखाकर झूठा प्रचार कर रहे हैं…