Download App from

Follow us on

संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता रखें- डीसीपी ईस्ट-डीटीएनएन

Spread the News

कानपुर। पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने सुजातगंज थाना रेलबाजार क्षेत्र में मय फोर्स के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान कानून-व्यवस्था का जायजा लिया तथा स्थानीय पुलिस बल को सतर्क एवं मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।


उन्होंने ⁠सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिये स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों से संवाद कर शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई। पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सतर्क रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।