कानपुर। गुरु नानक पब्लिक स्कूल में शनिवार को दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से स्कूल बैग वितरित किया गया।
संस्था की संस्थापक मनप्रीत कौर ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद छात्र को स्कूली बैग मिले, जिससे उसे कॉपी-किताबें हाथ या पॉलिथीन में न लानी पड़े। इस उद्देश्य को पूरा करने में 17 वर्षीय अचिंतय अग्रवाल का सहयोग रहा।
अब तक 40 से अधिक स्कूलों में 12 सौ से ज्यादा बैग बांटे जा चुके हैं। हमारी योजना दस हजार बैग बांटने की है। यहां पर प्लास्टिक के दोबारा प्रयोग को लेकर एक लघु नाटिका काव्या मित्तल, नाएशा अरोड़ा, आद्या अग्रवाल, आरव अग्रवाल, अव्यान अग्रवाल ने प्रस्तुत की। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनप्रीत सिंह, डॉ. आईएम रोहतगी, प्रीति सैवानी आदि मौजूद रहीं|