Download App from

Follow us on

डीएम व सीडीओ के निर्देश पर संचालित नही हुआ शौचालय |

Spread the News

बिजली व पानी के अभाव में शौचालय संचालन धड़ाम

डीटीएनएन। कानपुर देहात
जिला स्तरीय स्वच्छता समिति की बैठक में डीएम के द्वारा जनपद के सभी सामुदायिक शौचायलयों को क्रियाशील बनाने की निर्देश के बावजूद भी जिम्मेदारों पर इसका असर नहीं पड़ रहा है। पंचायत स्तरीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते डीएम के निर्देश बेअसर हो रहे हैं। बिजली व पानी के अभाव में सामुदायिक शौचायलयों का संचालन नही हो पा रहा है। लेकिन जिम्मेदार कागजों पर इसके संचालन का दावा कर रहे हैं।

पिछले दिनों जिला स्तरीय स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक में जिला अधिकारी आलोक सिंह ने जिले के सामुदायिक शौचालयों के संचालन की समीक्षा की थी। समीक्षा के दौरान जनपद के शौचालयों के संचालन के निर्देश देते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी शौचालयों के संचालन की रिपोर्ट के साथ प्रमाण पत्र मांगा था।इसके बाद सीडीओ लक्ष्मी नागप्पन ने विकास भवन में जनपद के पंचायत सचिवों के संग बैठक कर शौचालयों को क्रियाशील करने के साथ उनका रंग लेपन कराने के साथ संचालित करने के निर्देश दिए थे।

लेकिन संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में डीएम और सीडीओ के निर्देश हवा में उड़ रहे है। इससे डीएम और सीडीओ के निर्देश के बाद भी दानियापुर गांव में बना सामुदायिक शौचालय अपनी बदहाली।पर आंसू बहा रहा है। शौचालय में बिजली व पानी की व्यवस्था में होने से इसका संचालन नहीं हो पा रहा है और तालाबंदी का शिकार है। शौचालय के पास पानी की व्यवस्था करने के लिए बोरिंग कराई गई थी लेकिन बोरिंग के बाद से इसमें हैंडपंप की मशीन नहीं लगाई गई और समर का भी संचालन नहीं किया गया जिससे शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने से इसका उपयोग नहीं हो रहा है।


इससे ग्रामीणों के मुताबिक शौचालय में जलापूर्ति की कोई व्यवस्था नहीं है।इसमें बिजली व पानी का प्रबंध नहीं किया गया। शौच के लिए जाने वाले लोगो को अपने घर से पानी लाना पड़ता है। जबकि शौचालय के अंदर गन्दगी के साथ बाल बेसिन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। लेकिन जिम्मेदार यहा पानी और बिजली का प्रबंध जुटाने के लिए संजीदगी नही दिखा रहे है। इससे डीएम और सीडीओ के निर्देश के बाद भी शौचालय का संचालन नही हो पा रहा हैं।इससे पंचायत स्तरीय अधिकारियों की लापरवाही से डीएम और सीडीओ के निर्देश हवा में उड़ रहे है।

बोले जिम्मेदार
प्रकरण पर बात कर पक्ष जानने के लिए दो बार एडीओ पंचायत अश्वनी कुमार फोन कॉल की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।