लोकप्रिय शो ’सरू’ में मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी एक दमदार भूमिका में नज़र आयेंगे। शो के किरदारों में एक नाम है नारायण जी – जिन्हें शो में सभी प्यार से एनजे कहते हैं – और इस अहम भूमिका में नज़र आ रहे हैं मशहूर कॉमेडियन और एक्टर एहसान कुरैशी। सालों तक एहसान कुरैशी ने अपने बेबाक शायराना अंदाज़ और धारदार कॉमिक टाइमिंग से पूरे देश को हंसाया। लोगों ने उनके काम को हमेशा सराहा और अब लगभग छह साल के लंबे अंतराल के बाद वो फिर से छोटे पर्दे पर लौटे हैं, वही करते हुए, जिसमें वो सबसे माहिर हैं – लोगों के जीवन में मुस्कान लाना।
टीवी पर अपने इस शानदार कमबैक में एहसान कुरैशी एक ऐसे किरदार में नज़र आ रहे हैं, जो उनके स्वाभाविक शायरी और ह्यूमर के टैलेंट का खूबसूरत विस्तार है। वेद (शगुन पांडे) के बचपन के केयरटेकर और जीवन भर के भरोसेमंद साथी के रूप में एनजे सिर्फ एक दोस्त नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक हैं। उनका किरदार एक ऐसा साथी है जो ज़िंदगी की मुश्किल राहों को भी हौसले और हंसी के साथ पार कराता है। शायरी से सजे संवादों और बेहतरीन टाइमिंग के साथ एनजे न सिर्फ शो में हल्के-फुल्के पलों का तड़का लगाते हैं, बल्कि वेद के जीवन का एक इमोशनल स्तंभ भी बनते हैं।
कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने कहा ‘‘मैं लंबे समय बाद कैमरे के सामने आया हूं, लेकिन मैंने माइक और अपना सेंस ऑफ ह्यूमर कभी नहीं छोड़ा! ज़ी टीवी के साथ यह मेरा पहला शो है और इसका मुझे बेसब्री से इंतजार है। मैं शशि सुमीत प्रोडक्शंस की शानदार टीम के साथ दोबारा जुड़कर बेहद खुश हूं। सरू की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए एक ऐसा पड़ाव है जो बिल्कुल सही समय पर आया है, क्योंकि इस शो में गहराई भी है और मायने भी! एनजे मेरे लिए सिर्फ एक किरदार नहीं है, वो उन सभी लोगों की आवाज़ है जो ज़िंदगी के सबसे मुश्किल मोड़ पर भी मुस्कुराना जानते हैं। वो हमेशा एक मजबूत सहारा बनकर सामने आता है, चाहे वो वेद के लिए हो या सरू के लिए। मैं चाहता हूं कि मेरी शायरी में थोड़ी सीख हो और ह्यूमर में थोड़ी राहत – यही मैं ‘सरू’ में लेकर आना चाहता हूं।’’