Download App from

Follow us on

भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षिकाओं व ड्राइवर की मौत

Spread the News
  • शिक्षिकाओं को ले जा रही कार बस से टकराई
  • एक शिक्षिका की हालत गंभीर बनी हुई है।

  • प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
    कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के नाराम‌ऊ जीटी रोड हाईवे पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें तेज रफ्तार कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई। स्‍कूल जा रहीं दो शिक्षिकाओं और ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्‍य शिक्षिका बुरी तरह घायल हो गईं। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह शिक्षिकाएं रोज की तरह कार से अपने-अपने स्‍कूल जा रही थीं।

  • कानपुर के कल्याणपुर के नया शिवली रोड निवासी 37 वर्षीय आकांक्षा मिश्रा शिक्षिका थीं। वर्तमान में उनकी तैनाती उन्नाव के कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर सफीपुर में थी।मंगलवार सुबह वह रोज की तरह कार से विद्यालय जा रही थीं। इस दौरान उनके साथ 41वर्षीय शिक्षिका अंजुला मिश्रा निवासी विश्व बैंक बर्रा, रिचा अग्निहोत्री निवासी कल्याणपुर गूबा गार्डन भी थीं। सुबह करीब 7.30 बजे नारामऊ नई क्रॉसिंग के पास उनकी कार और बस में आमने-सामने टक्कर हो गई।

  • हादसे में तीनों शिक्षिकाएं और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा की मौत हो गई। थोड़ी देर बाद कार ड्राइवर विशाल द्विवेदी निवासी कश्यप नगर कल्याणपुर को भी डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया। ऋचा अग्निहोत्री की गंभीर हालत में रामा अस्पताल मंधना के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है।
    हाईवे पर शिक्षिकाओं की कार एक्‍सीडेंट की सूचना पहुंचते ही उनके घरों में कोहराम मच गया। हादसे में जान गंवाने वाली शिक्षि‍का आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा और ड्राइवर विशाल द्विवेदी के घरों में मातम पसरा है।

> Trending

> E-Papers

Open Book