Download App from

Follow us on

नेतृत्व निर्माण व व्यक्तित्व विकास पर फोकस करें

Spread the News

डी टी एन एन। पी०पी०एन० ( पी०जी०) कालेज में तीन दिवसीय रोवर्स,रेजर्स प्रवेश शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० अनिल कुमार यादव, कुलसचिव, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को समाजसेवा व राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका तथा रोवर्स एवं रेंजर्स के माध्यम से नेतृत्व निर्माण व व्यक्तित्व विकास पर प्रकाश डाला तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मुख्यायुक्त रोवर्स ,रेंजर्स छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से प्रो० मुकेश कुमार सिंह, प्राचार्य, आर्मापुर पी०जी० कालेज, कानपुर तथा जिला आयुक्त रेंजर्स प्रो० सुमन, प्राचार्या, एस०एन०सेन पी०जी० कालेज, कानपुर उपस्थित रहे। कालेज के प्राचार्य प्रो0 अनूप कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ० साक्षी राय, प्रभारी रेंजर्स एवं कार्यक्रम का संयोजन अनिल कुमार सिंह, प्रभारी रोवर्स ने सम्पन्न कराया।

इस कार्यक्रम में डॉ० बी०डी० पाण्डेय, डॉ० डी०सी० कटियार, प्रो० ए०के० सिंह, प्रो० के०के० यादव, प्रो० मधुरबाला यादव, डॉ० डी०के० सक्सेना, डॉ० सतीश चन्द्रा, डॉ० रामनरेश पटेल, डॉ० यशवीर गौतम, डॉ० बिन्दू के साथ कालेज के रोवर्स, रेंजर्स उपस्थित रहे। इस तीन दिवसीय प्रवेश शिविर में कालेज के रोवर्स रेंजर्स को टोली, नियम, प्रतिज्ञा, पी०पी० सिक्स, मार्च पास्ट, कैम्प फायर का आयोजन, गॉठ बन्धन, प्राथमिक चिकित्सा एवं अन्य गतिविधियों को प्रदीप कुमार त्यागी एवं अंजना, कोर्स ट्रेनर द्वारा सिखाया जायेगा ।