Download App from

Follow us on

मरीजों के भरोसे को कभी नहीं तोड़ता है फॉर्चून हॉस्पिटल…

Spread the News

  • फॉर्चून हॉस्पिटल शारदा नगर में धूमधाम से मनाया गया दसवां सफलतम वर्ष
  • पिछले 10 वर्षों से निष्ठा लगन और ईमानदारी के साथ कार्य कर रहा है फॉर्चून हॉस्पिटल
  • हॉस्पिटल का प्रशासन मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों का भी रखता है पूरा ख्याल|

कानपुर के शारदा नगर स्थित फॉर्चून हॉस्पिटल की 10वीं वर्षगांठ रविवार को अस्पताल में धूमधाम से मनाई गई… इस मौके पर देश के जाने-माने ज्योतिष आचार्य और पद्मेश इंस्टीट्यूट आफ वेदिक साइंसेज के संस्थापक पंडित केए दुबे पद्मेश ने कहा कि मरीजों का भरोसा जीतकर फॉर्चून हॉस्पिटल बहुत सराहनीय कार्य कर रहा है… यहां जो भी मरीज आता है उसको उचित इलाज मिलता है |

इस मौके पर विश्व विख्यात कथा वाचक पंडित शिवाकांत जी महाराज ने कहा कि फॉर्चून हॉस्पिटल मरीजों के विश्वास को जीतकर लगातार आगे बढ़ने का कार्य कर रहा है… फॉर्चून हॉस्पिटल अब कानपुर का गौरव बन चुका है… इस मौके पर फॉर्चून हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मनीष वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि निष्ठा और ईमानदारी के साथ अस्पताल प्रशासन लगातार सब की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा… उन्होंने कहा कि सबको इलाज हमारी पहली प्राथमिकता है… इसको हम लोग पूरी तरह बनाए रखे हैं और आगे भी बनाए रखेंगे|

> Related News