गंगा मेला पर गुरुवार को सरसैया घाट पर सौहार्द की बयार बही। यहां लोग एक-दूसरे को अबीर लगाकर गले मिल रहे थे और चिकाई से बाज नहीं आ रहे थे। हर समाज और वर्ग के शिविर में निराली छटा थी। कहीं मजीरों और ढोलक की थाप पर रंग बरसे के बोल थे तो कहीं, नींद न आवे रातिया मा के बोल पर लोग थिरक रहे थे। हर तरफ लोग हंसी-ठिठोली और मस्ती के मूड में थे।
न अफसर की हनक, न जनप्रतिनिधि का तामझाम सभी आम लोगों की तरह गले मिलते नजर आ रहे थे। जैसे-जैसे शाम ढल रही थी, वैसे-वैसे गंगा मेला में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी। हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी अपने अंदाज में ठिठोली कर लोगों को हंसाते नजर आए। पुलिस कमिश्नरेट के शिविर में बैठे पुलिस अफसरों के साथ लोगों ने सेल्फी ली।
कार्यक्रम में सांसद रमेश अवस्थी, पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक नसीम सोलंकी, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक मो. हसन रूमी, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, शेष नारायण त्रिवेदी, प्रभात मिश्रा, भूपेश अवस्थी, महंत जितेंद्र दास, प्रकाश शर्मा, संजीव पाठक, जसविंदर सिंह जस्सी, अजीत सिंह छाबड़ा, सरदार नीतू सिंह, अमरजीत सिंह पम्मी, हरमिंदर सिंह लोंगोवाल, करमजीत सिंह बावा आदि लोग मौजूद रहें।