Download App from

Follow us on

भाजपा संविधान की उपेक्षा कर रही : हाजी फजल महमूद

Spread the News



कानपुर, मंगलवार — वीरांगना गोंड महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपा कार्यकर्ताओं, पीडीए मिशन की युवा टीम तथा फ्रंटल संगठनों के तत्वावधान में एक परिचर्चा सेमिनार समाजवादी पार्टी कार्यालय, 7 नवीन मार्केट में दोपहर 3:00 बजे सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुआ।

सेमिनार का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया।

परिचर्चा सेमिनार को संबोधित करते हुए हाजी फजल महमूद ने कहा कि गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार यह सेमिनार आयोजित किया गया। पीडीए मिशन में वीरांगना की वीरता, नीतियों एवं त्याग पर चर्चा हुई, जिससे महिलाओं में विशेष जागरूकता देखने को मिली।

उन्होंने कहा कि वीरांगना गोंड के बलिदान से नई पीढ़ी में सामाजिक कुरीतियों और अन्याय के विरुद्ध एक परिवर्तन का संदेश जाएगा।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 1564 में महारानी दुर्गावती ने स्वयं तलवार से बलिदान देकर अत्याचारियों से दूर रहकर एक नया इतिहास रचा था।

परिचर्चा सेमिनार में हाजी फजल महमूद के साथ प्रदेश सचिव के. के. शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, आनंद शुक्ला, महेंद्र सिंह, बड़े ठाकुर, अर्पित त्रिवेदी, दीपक खोटे, शादाब आलम, सत्यनारायण गहरवार, सौरभ सिंह, शिवानंद गोंड, उमेश जी गोंड, राम प्यारे शाह, सुमित गौड़, अंकुश यादव, मुन्नालाल गोंड, सुग्रीव राय, बलवेंद्र यादव, शेषनाथ यादव, महताब आलम, आसिफ सिद्दीकी, योगेंद्र यादव, चंदी गुप्ता, अक्षय कुमार गोंड, मोनू विश्वकर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



> Trending

> E-Papers

Open Book