Download App from

Follow us on

नामदेव भगत जी प्रांगण में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह रंजना देवी संगीता महाविद्यालय के बच्चों ने भजनो की दी प्रस्तुति-डीटीएनएन

Spread the News


कानपुर। बारादेवी स्थित नामदेव भगत जी प्रांगण में मंगलवार को विशाल होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कार भारती एवं रंजना देवी संगीत महाविद्यालय ध्रुपद केंद्र के कल साधकों द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत की विभिन्न शैलियों पर विभिन्न शैलियों पर प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम के शुरुआत में सीलिंग हाउस की छात्रा एडिमा मोहन के द्वारा भरतनाट्यम में दुर्गा जी के स्वरूप एग्री नंदिनी ने सबके मन को मोहित कर लिया


विट्ठल मोहन ने कैसियो वाद्य यंत्र के द्वारा जिंदगी एक सफर है सुहाना जहां कल क्या हो किसने जाना, छोड़ो कल की बातें हम हिंदुस्तानी, किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार जीत पर आए हुए व्यापारी एवं संगत देशभक्ति के गीतों पर झूम उठे पूरा वातावरण होली मिलन में देशभक्ति में हो गया।


किदवई नगर स्थित भगत नामदेव जी के प्रांगण गुरुद्वारे में विशाल होली मिलन समारोह का शुभारंभ फूलों की होली के साथ-साथ बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम में कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के सभी व्यापारी बंधु एवं गुरुद्वारे से हजारों की संख्या में आए संगत में होली की एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में पंडित विनोद कुमार द्विवेदी, रामेश्वर गुप्ता, मणिकांत जैन, सुनील बजाज, कृपा शंकर त्रिवेदी, सरदार नीतू सिंह, सरदार अमरजीत सिंह पम्मी, प्रेम अरोड़ा, करमजीत सिंह बाबा, लवी गांधी, डॉक्टर हेमंत मोहन, डॉक्टर आरती मोहन, सिमरनजीत सिंह, अजय स्वामी, भारत भूषण, परमजीत सिंह पम्मी, अशोक अरोड़ा, सनी गुलाटी, जसविंदर सिंह जस्सी, लकी चढ़ा, मनप्रीत सिंह भट्टी, कुलवंत सिंह पप्पू, गुरुदेव सहगल उपस्थित रहे।