Download App from

Follow us on

इंदौर से मेघालय की एक कहानी..

Raja Raghuvanshi murder case
Spread the News

इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी का विवाह हुआ और वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने पहुंच गए मेघालय… वहां पर जो हुआ उससे आपका दिल दहल जाएगा… आपको उम्मीद नहीं होगी कि मेघालय में नव दंपति के साथ क्या हुआ…? अब मेघालय से लेकर इंदौर तक खलबली मच चुकी है… जब इंदौर पुलिस ने मेघालय पुलिस से संपर्क किया तो फिर दोनों ही पति-पत्नी की खोजबीन शुरू हुई… लेकिन यह क्या हुआ…. काफी खोजबीन के बाद पुलिस को कुछ नहीं मिला लेकिन फिर एक शंका हुई और पुलिस को मिला बड़ा सुराग… पुलिस ने इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी के परिजनों की निशानदेही पर जबरदस्त खोजबीन शुरू की जिसके बाद घने जंगल की एक पहाड़ी के नीचे राजा रघुवंशी का शव मिल गया और पूरे देश में तहलका मच गया… जो कपल हनीमून मनाने गया था उसमें एक की डेड बॉडी मिलने के बाद पूरे देश में हलचल मच गई… राजा रघुवंशी की पहचान उनके भाई ने की… इसके बाद मेघालय पुलिस के हाथ और पैर फूल गए… किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हो गया…? देश की सबसे बड़ी हनीमून मिस्ट्री ने सबको हिला दिया है और सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम अपने देश में भी सुरक्षित नहीं हैं… आप मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी की पत्नी की तलाश में हर जगह जबरदस्त तरीके से खोजबीन अभियान चला रही है लेकिन उसका कोई भी सुराग पुलिस को अभी तक नहीं मिला है जिसके बाद अब कई सवाल खड़े हो गए हैं…? आखिर राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी के साथ क्या हुआ…? उसे दिन जिस दिन उनके साथ कोई घटना हुई कौन था साथ में…? इंदौर से मेघालय की यह हनीमून मिस्त्री पूरे देश के लिए कहानी बन चुकी है…? आप पढ़ते रहिए डीटी स्टार की यह रिपोर्ट… हमको जैसे-जैसे जो सूचना मिलेगी हम आप तक पहुंच जाते रहेंगे तो फिर आप दिन मत करिए और तुरंत क्लिक करिए www.dtstar.in