Download App from

Follow us on

जे के मंदिर में होली स्पेशल कार्यक्रम “रंगोत्सव” का आयोजन

Spread the News

जे के मंदिर में होली के पावन अवसर पर पूरे सप्ताह होली के विभिन्न रंगों की तरह विभिन्न आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 10 मार्च को “रंगोत्सव” कार्यक्रम के साथ इसका शुभारम्भ किया गया, जिसमें रिदम ग्रुप के कलाकारों ने होली गीतों और भजनों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। कलाकरों के साथ साथ उपस्थित भक्तों ने फूलों की होली खेलकर इस रंगोत्सव को और भी आनंदमय बना दिया।

11 मार्च को “अवध के रंग” कार्यक्रम के माध्यम से राधा-कृष्ण पर आधारित अवध की होली को आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों के जरिए जीवंत किया जाएगा। 12 मार्च को “रंग की रास” कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें भक्तिभाव से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। 16 मार्च को “फूलों की होली” का विशेष आयोजन किया जाएगा, साथ ही फूलडोल उत्सव भी मनाया जाएगा। इस अवसर पर सायं 5:00 बजे भगवान की भव्य सवारी निकाली जाएगी।
18 मार्च को खाटू श्याम जी के कीर्तनों के साथ होली का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जो भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण होगा। 19 मार्च को “गुलाल की होली” का विशेष आयोजन दोपहर 12 बजे किया जाएगा।
होली के इस पावन अवसर पर जे के मंदिर प्रबंधन सभी श्रद्धालुओं को होली की हार्दिक बधाई देते हुए सबका स्नेहपूर्ण अभिनंदन करता है।