Download App from

Follow us on

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:राजस्‍थान में लेक्‍चरर की वैकेंसी, बिहार में 12वीं पास की भर्तियां; विकलांग कोटे से बनीं ऑफिसर, डांस का वीडियो वायरल

Spread the News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात टाटा मेमोरियल सेंटर और राजस्थान आयुष विभाग में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात जियो और हॉटस्टार के मर्जर की। साथ ही टॉप स्टोरीज में बात परीक्षा पे चर्चा के चौथे एपिसोड और MPPSC में सिलेक्टेड अधिकारी प्रियंका कदम की।

करेंट अफेयर्स

1. जियो सिनेमा और हॉटस्टार मर्ज हुआ

14 फरवरी को जियो स्टार ने एक नया OTT प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ लॉन्च किया है। ये प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है। अब यूजर्स को जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार दोनों प्लेटफॉर्म का कंटेंट एक ही जगह पर देखने को मिल जाएगा।

2. RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगाए

RBI ने 13 जनवरी को नियमों का पालन न करने के चलते न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में डिपॉजिट और विड्रॉल पर रोक लगा दी है। बैंक अब नया लोन भी जारी नहीं कर सकेगा।

ये प्रतिबंध 13 फरवरी, 2025 से छह महीने के लिए प्रभावी रहेंगे। वेतन, किराया और बिजली के बिल जैसी कुछ आवश्यक चीजों के लिए बैंक के कस्टमर्स को पेमेंट करने की इजाजत दी गई है।

> Related News