डीटी एनएन।कानपुर देहात।
एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन कर जनपद की अपराधिक घटनाओं पुलिस की सक्रियता घटनाओं के खुलासे आदि की हकीकत जानने के लिए समीक्षा की।समीक्षा के दौरान एसपी ने लंबित विवेचनाओं एवं अपराधिक घटनाओं मामलों में खुलासा नहीं होने पर संबंधित थाना प्रभारियों की जमकर क्लास ली। इसके साथ ही विवेचनाओं का जल्द निस्तारण कराने तथा फरार इनामियों व शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने व चेकिंग अभियान को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने थानावार अपराध समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने चोरी लूट आदि के लंबित मामलों पर थाना प्रभारियों की जमकर क्लास ली। उन्होने समय सीमा के अंदर इन मामलों का निस्तारण करने का अल्टीमेटम दिया।वही सीएम हेल्पलाइन के साथ विभिन्न संदर्भ से आने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सजगता से काम करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही इनामियों,वांछितों व वारंटियों की धरपकड़ में तेजी लाने व वाहन चेकिंग के साथ ही गश्त व पिकेट को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ महिला अपराधों की रोकथाम के लिए बनाई गई महिला बीट को सक्रिय रखने का भी निर्देश दिया।
इस मौके पर एसपी ने थानों में लंबित मालों का जल्द निस्तारण कराने, महिला उत्पीड़न के मामले में संवेदनशीलता बरतने के साथ अपहृतों की जल्द बरामदगी व आरोपितों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने, अपराधियों के खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने, जुआ शराब, अवैध शस्त्रों पर नियंत्रण के प्रदर्शन पर नियंत्रण करने की निर्देश दिए।सड़क हादसों की फीडिंग क़े साथ मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने का निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होने जनसहयोग से सीसी टीवी कैमरे लगवाने पर भी जोर दिया गया। समीक्षा बैठक में एएसपी राजेश पांडेय, सभी सीओ व थाना प्रभारी मौजूद रहे।