Download App from

Follow us on

सीडीओ के अभिनव प्रयास से सचिवालय को मिली गति सचिवों की ऑनलाइन उपस्थिति से खुलने लगे पंचायत भवनों के ताले प्रदेश का रोल मॉडल जिला बनेगा कानपुर देहात

Spread the News

डीटीएनएन। कानपुर देहात
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सचिवालय संचालन योजना को धरातल पर लागू करने के लिए जिले की सीडीओ लक्ष्मी नागप्पन ने अभिनव प्रयास शुरू किया। जनपद के सभी पंचायत सचिवो की पंचायत सचिवालय में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक ऐप को डेवलप करते हुए ऑनलाइन अटेंडेंस की शुरुआत की है । जिसके माध्यम से पंचायत सचिव अपने कार्य क्षेत्र में रहकर ऑनलाइन तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। इससे वह प्रतिदिन सचिवालय पहुंच कर सचिवालय संचालन की गतिविधियों को भी संचालित कर रहे है। इससे जहां सचिवालय संचालन योजना को गति मिलेगी वहीं लोगों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर भी निस्तारित किया जा सकेगा।

कानपुर देहात जनपद में सचिवों की लापरवाही के चलते सचिवालय संचालन योजना गति नहीं पकड़ पा रही थी। लगातार समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर सचिवालय में ताला लटकने और छोटे-छोटे कामों को लेकर ग्रामीणों के ब्लॉक मुख्यालय पर चक्कर काटने की खबरें प्रकाशित हो रही है। इसको जिले की मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन ने गंभीरता से लिया और जनपद के सभी पंचायत सचिवालय क्रियाशील करने की निर्देश दिए।

इसके बाद ग्राम सचिवालयों में पंचायत सचिव की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी अभिनव प्रयास किया। इसके माध्यम से ग्राम सचिवों की उपस्थित ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए गए। निश्चित सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऐप को डेवलप कर अब पंचायत सचिवों की डिजिटल अटेंडेंस लगाई जा रही है। इसमें पंचायत सचिवों को अपना जिला मुख्यालय ,ब्लॉक मुख्यालय अथवा ग्राम पंचायत के सचिवालय से ही प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे के पूर्व उपस्थिति दर्ज करनी है।

सचिवालय पर उपस्थित न होने एवं अन्य कार्यालय से उपस्थिति दर्ज करने पर इसका स्पष्ट कारण भी बताना होगा। इससे ग्राम पंचायत सचिव प्रतिदिन पंचायत में जाकर अपने सचिवालय का संचालन करेंगे। इससे ग्रामीणों को छोटे-छोटे कामों के लिए ब्लॉक मुख्यालयों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। बल्कि ग्राम सचिव सचिवालय में बैठकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। इससे सीडीओ के अभिनव प्रयास से सचिवों की उपस्थिति सचिवालय में सुनिश्चित किए जाने के बाद अब सचिवालय संचालन योजना की गति में भी सुधार होगा। और पंचायत के सचिवालय भी संचालित हो सकेंगे।

कानपुर देहात में सबसे पहले शुरू हुई ऑनलाइन हाजिरी
सचिवालय संचालन के उद्देश्य से ग्राम सचिवों की डिजिटल अटेंडेंस करने में कानपुर देहात प्रदेश का पहला जनपद बन गया है। उत्तर प्रदेश में सबसे पहले कानपुर देहात में ग्राम सचिवों की ऑनलाइन अटेंडेंस शुरू की गई है। इससे सचिवालय संचालन को गति मिलेगी। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में सीडीओ लक्ष्मी नागप्पन ने अहम भूमिका निभाई। सीडीओ के प्रयास से ही कानपुर देहात में पंचायत सचिवों की ऑनलाइन अटेंडेंस शुरू हुई। इससे कानपुर देहात प्रदेश के लिए रोल मॉडल जिला साबित होगा। और सीडीओ का यह प्रयास जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

> Trending

> E-Papers

Open Book