- नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने मीटिंग में मेसर्स दीक्षा के अधिकारी को जमकर लताड़ा
- नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि मुझे मत सिखाईये अपना काम ध्यान से करिए
- मीटिंग के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में जगह-जगह कूड़ा पड़ा है, कंपनी के अधिकारियों को जमकर लताड़ा
- नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि ईमानदारी से कम करिए वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी
- मीटिंग में देर से आने पर मा पर प्रमिला पांडेय ने स्वास्थ्य अधिकारी को बाहर निकाल दिया रविंद्र सिंह भाटिया, कानपुर
होली, गंगा मेला और रमजान के त्यौहार को लेकर नगर निगम में महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने मीटिंग कर अधिकारियों को निर्देश दिए…कानपुर शहर की गलियों में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है इसको लेकर महापौर प्रमिला पांडेय लगातार अधिकारियों को लताड़ती रहती हैं… उन्होंने मीटिंग में भी कई बार कानपुर को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया है… नगर निगम में हुई मीटिंग के दौरान नगर आयुक्त सुधीर कुमार और मेयर प्रमिला पांडेय ने मीटिंग में सभी को सचेत किया कि अपना कार्य ईमानदारी से करें|
इस मौके पर नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने मेसर्स दीक्षा के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई… नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि हमें हमारा काम मत सिखाओ पहले अपना काम बताओ समझे… जहां पर कूड़ा उठाना है वहां पर क्यों नहीं जाते आप…बोलिए… रोज़ जाते हैं आप…नहीं…आप नहीं जाते हैं तभी तो गलियों में कूड़ा पड़ा हुआ है…ईमानदारी से कम कीजिए… वरना कार्रवाई होगी… नगर आयुक्त सुधीर कुमार और महापौर प्रमिला पांडेय ने सभी से साफ कहा कि कानपुर की साफ सफाई और अपने काम में सभी लोग ईमानदारी रखें वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी |