Download App from

Follow us on

क्यूआर कोड धारक ई रिक्शा व ऑटो ही निर्धारित रुटों पर चल सकेंगे

Spread the News
  • रजिस्ट्रेश सोमवार 21 अप्रैल से होगा-एडीसीपी
  • रजिस्ट्रेशन के लिये जरुरी कागजात लाने होंगे
    प्रमुख ंसंवाददाता/दीनार टाइम्स
    कानपुर। औद्योगिक नगरी की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नगर निगम तथा कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एक प्रयोगात्मक योजना बनाई गई है। जिसके तहत ई-रिक्शा/ई-ओटो का रूट निर्धारित करते हुए क्यूआर कोड का वितरण कराकर संचालन निर्धारित रूटों पर कराया जाएगा। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अर्चना सिंह ने दी।

  • उन्होंने बताया कि जोन-2 नगर निगम कार्यालय, ट्रैफिक पुलिस लाइन, थाना छावनी, गुंजन टॉकीज परिसर, जोन-04 नगर निगम हेड ऑफिस, जीआईसी ग्राउंड चुन्नीगंज, जोन-05 नगर निगम ऑफिस, थाना बाबूपुरबा परिसर, थाना बर्रा परिसर और थाना अरमापुर परिसर में ई-रिक्शा और ई-ऑटो से संबंधित आवश्यक कागजात (आरसी, पॉल्यूशन, फिटनेस, बीमा, चालक का डीएल, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ) आदि कागज ले जाकर ई रिक्शा व ऑटो रिक्शा चालक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

  • अपर पुलिस उपायुक्त श्रीमती ंिसंह ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रूट का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार 21 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होंगे। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि ई-रिक्शा/ई-ओटो संचालक निम्न स्थानों पर जाकर अपने वाहन का रजिट्रेशन करा लें।

> Trending

> E-Papers

Open Book