Download App from

Follow us on

कानपुर की खस्ता हाल सड़कों के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र कानपुर की जानलेवा सड़कों के सुधार की मांग, सड़क निर्माण घोटाले की जांच की मांग

Spread the News

उत्तर प्रदेश श्रमिक बस्ती महासंघ के अध्यक्ष भाजपा नेता डा. शैलेन्द्र दीक्षित ने स्मार्ट सिटी कानपुर की जानलेवा खस्ताहाल सड़कों की स्थिति से अवगत कराने के लिए मुख्यमंत्री माननीय योगी जी एवं नगर विकास मंत्री माननीय ए.के.शर्मा जी को पत्र लिखा है। सड़कों के क्षतिग्रस्त दशा का साक्ष्य देने के लिए कानपुर समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों की छाया प्रतियों को भी मुख्यमंत्री जी को भेजा गया है।

डा. दीक्षित ने बताया कि कानपुर की अधिकांश सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं, गड्ढों में गिरकर राहगीर घायल हो रहे हैं और दम तोड़ रहे हैं। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा एक हजार करोड़ से अधिक धनराशि सड़क निर्माण हेतु आवंटित की गई है, किंतु उत्तरदायी निर्माण संस्थाओं के भ्रष्ट आचरण, उदासीनता एवं लापरवाही के कारण उक्त धनराशि का प्रभाव सड़कों पर नहीं दिखता, सड़कों का घटिया निर्माण होने एवं पैच वर्क के दिखावे मात्र के कारण शहर की सड़कें खस्ता हाल हैं। पत्र में मांग की गई है कि, उक्त भ्रष्ट आचरण एवं लापरवाही के लिए जिम्मेदार निर्माण संस्थाओं की सक्षम एजेंसी से जांच करा कर भ्रष्टाचारियों को दण्डित किया जाए तथा कानपुर की जानलेवा सड़कों का तय मानकों के अनुरूप निर्माण कराया जाए।

> Related News

No PDF URL provided.