Download App from

Follow us on

कृपालु धाम मनगढ़ में जगदगुरु कृपालु महराज के समाधिस्थ होने पर उनकी याद में भव्य गुरुधाम का निर्माण

Spread the News

प्रतापगढ़ के कुंडा में भव्य दिव्य धाम की स्थापना, कृपालु धाम में गुरुधाम का निर्माण

प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित कृपालु धाम मनगढ़ में जगदगुरु कृपालु महाराज के समाधिस्थ होने पर उनकी स्मृति में भव्य गुरुधाम का निर्माण किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर गुरुधाम के स्थापना दिवस और महाप्रभु की जयंती को भव्यता के साथ मनाया गया।

गुरुधाम स्थापना दिवस पर भक्ति समारोह

गुरुधाम के स्थापना दिवस और महाप्रभु की जयंती पर सुबह से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई। डॉ. श्यामा त्रिपाठी और डॉ. कृष्णा त्रिपाठी ने जगदगुरु कृपालु महाराज का अभिषेक किया। सत्संगियों ने सामूहिक रूप से कृपालु महाराज और महाप्रभु की आरती की।

अखंड सत्संग, भजन-कीर्तन और महाप्रसाद

पूरे दिन भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु सत्संग और साधना में लीन रहे। 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर सत्संग साधना का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही राधे-राधे का संकीर्तन और अलबेली सरकार के जयकारे से पूरा भक्तिधाम देर शाम तक गूंजता रहा।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष आयोजन

भक्ति मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया। इस भव्य आयोजन में भक्ति परिषद के सचिव हिरण्यम चटर्जी, जनसंपर्क अधिकारी राजीव तनेजा, अंशुल गुप्ता, डॉ. संजय, अमर बहादुर सिंह, प्रधान गौरव त्रिपाठी, विमलेश त्रिपाठी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कृपालु धाम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ ने भक्ति और श्रद्धा के रंग में सराबोर होकर गुरुधाम स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बना दिया।

> Trending

> E-Papers

Open Book