Download App from

Follow us on

अभ्यास कर आईपीएल के लिए रवाना हुए कुलदीप यादव शहर से आये सभी लोगों के साथ फोटो खिंचवाई

Spread the News

चैम्पियंस ट्राफी मे विजेता बनी भारतीय टीम में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के चाइनामैन गेंदबाज व कानपुर की शान कुलदीप यादव ने रोवर्स मैदान पर आज सुबह शाम दो घंटे जमकर अभ्यास किया। शाम को साथी खिलाड़ियों ने आईपीएल मे बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाए के साथ रवाना किया। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने किसी को निराश नहीं किया आज शहर से बहुत से लोग आये,सभी के साथ फोटो खिंचवाई, किसी को भी निराश नहीं किया। कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने कहा कि 22 मार्च 2025 से आईपीएल की शुरुआत हो रही है। लाइन व लेंथ से बालिग करने से विकेट आसानी से मिलता है।आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है इस बार कुलदीप यादव आईपीएल में भी तहलका मचायेंगे, वह कानपुर का नाम रोशन करेंगे। आज रोवर्स के साथी खिलाड़ियों अनिल राय,साजन राय,फैजल, अर्जुन पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

> Trending

> E-Papers

Open Book