दादा नगर के चेयरमैन एवं समाजसेवी एडवोकेट विजय कपूर ने आज लायर्स एसोसिएशन, कानपुर के वार्षिक चुनाव 2025 में भाग लेते हुए वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ मिलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
विजय कपूर ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई, बल्कि अन्य अधिवक्ताओं से भी निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सौहार्दपूर्ण चुनाव प्रक्रिया बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ शहर के अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अधिवक्ता संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
विजय कपूर ने अधिवक्ता साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वकालत केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सत्य और न्याय की रक्षा का माध्यम है, और सभी अधिवक्ता बंधुओं को इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए |