Download App from

Follow us on

संत एवं कथाव्यास का सम्मान कर मुकेश वाजपेई ने लिया आशीर्वाद भागवत कथा में संत जनों के साथ कथा व्यास का किया सम्मान

Spread the News

डीटीएनएन। शिवली
नगर पंचायत शिवली के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल साकेत धाम मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में पहुंचकर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष मुकेश कुमार बाजपेई ने कथा व्यास एवं संत जनों का माल्यार्पण करने के साथ अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान कथा का रसपान कर जीवन को धन्य किया।

शिवली कस्बे के साकेत धाम मंदिर में विगत कई दिनों से श्रीमद् भागवत कथा का निरंतर कथा जारी है कथा व्यास आचार्य पंडित मनोज शुक्ला भागवत कथा के विभिन्न पौराणिक महत्व के विषय में श्रोताओं को सुना कर धर्म पथ पर चलने का संदेश दे रहे हैं।

इस कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मैथा मुकेश बाजपेई ने पहुंचकर कथा व्यास सहित संत जनों को पुष्प माल पहनने के साथ अंग वस्त्र भेटकर सम्मानित किया। तथा संत जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने इस दौरान ने कहा कि भगवान राम ने स्वयं नवधा भक्ति के विषय में बताते हुए कहा था कि भगवान की भक्ति पानी का प्रथम साधन संतों की संगति है और दूसरी भक्ति भगवान के कथा प्रसंग का श्रवण करना है।

उनका यह परम सौभाग्य है कि साकेत धाम में चल रही भागवत महापुराण में संतों की संगत और उनका सम्मान करने का भी उन्हें अवसर मिला एवं भागवत महापुराण के माध्यम से भगवान की कथाओं का श्रवण करने का भी सुख मिल गया। और यह हर श्रोता को मिल रहा है यह भगवान की असीम कृपा है। उन्होंने कहा कि यदि भगवान ने हमें समर्थवान बनाया है तो हम सबको धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। और संत जनो का स्वागत सम्मान करना चाहिए। यही ईश्वर की आराधना है।इस मौके पर प्रवीण अवस्थी ,विनय बाजपेई, अमित प्रजापति ,अमित मिश्रा, कमलेश मिश्रा, विवेक द्विवेदी आदि सैकड़ों श्रोतागण मौजूद रहे।