डीटीएनएन। रसूलाबाद
गुरुवार की भोर तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी के दौरान खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को समेटने गए एक किसान पर आकाशीय बिजली गिरने दलिखपुर महाराज गांव के किसान होती लाल की मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी होने पर तहसील प्रशासन ने मौके पर जांच की थी तथा क्षेत्रीय विधायक पूनम संखवार ने भी मृतक पर जनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास शुरू किए थे।
इसके बाद शुक्रवार को विधायक पूनम शंखवार ने दलिकपुर गांव पहुंच मृतक किसान की पत्नी को आर्थिक सहायता देने के लिए चार लाख रुपए का चेक सौंपा। तथा भविष्य में भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
गुरुवार की भोर मौसम में आए अचानक परिवर्तन से तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई थी और इसी बीच तेज बारिश होने लगी थी तभी क्षेत्र के दलिखपुर महाराज गांव में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल काटने गए किसान होरीलाल पर आकाशी बिजली गिर गई थी।
इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी जिसको लेकर तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंच कर जांच की और विधायक पूनम शंखवार ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन से अपील की थी। इसके बाद शुक्रवार को तहसीलदार रसूलाबाद संतोष कुमार सिंह एवं विधायक पूनम शंखवार मृतक के गांव पहुंची और मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की दृष्टि से चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस दौरान विधायक ने मृतक के परिजनों को भविष्य में भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।