क्षेत्र के ग्रामीणों में भय व्याप्त रहा तरह तरह की अटकलों की रहीं चर्चाएं
डीटीएनएन। रसूलाबाद
सोमवार की रात्रि 11 बजे के लगभग इंदलपुर लालू, थानापुरवा ,निभू लालाभगत क्षेत्र के आसमान में एक आसमान में नीले लाइट का चमकीला यन्त्र उड़ता देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई और सभी की निगाहें केवल आसमान में टकटकी लगाकर देख रहीं थी जो चलते फिरते यन्त्र नजर आ रहा था जो क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है और जिसकी वजह से ग्रामीण रात्रि में जागने को मजबूर हो गए लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
रसूलाबाद क्षेत्र के आसमान में एक नीले कलर की लाइट को देख कर ग्रामीणों में देखी गई दहशत के चलते अफवाहों का बाजार गर्म है। वहीं कुछ ग्रामीण चोरों पर आशंका व्यक्त कर रहे है। तो कुछ अन्य तरीके से चर्चाओं में लगे हुए हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। और लगातार ग्रामीणों में इसकी पुष्टि के लिए जिज्ञासा लगी हुई है।
वहीं उपजिलाधिकारी ने बताया कि घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है । यदि किसी के द्वारा अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया होगा तो इसकी जांच में पुलिस लगी हुई है। वहीं सम्भवता मौषम विभाग के द्वारा किसी प्रकार का सेटेलाइट भी हो सकता है। और इसके लिए आलाधिकारियों से भी बात हुई है। जिसकी सत्यता के लिए सम्पर्क किये जा रहे हैं और किसी प्रकार की अफवाह में न पड़ें जो भी होगा जाँच चल रही है। और जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से करवा दी जाएगी शांति बनाए रखें। अफवाहों से दूर रहें और न ही फैलाएं |