कानपुर। ऑपरेशन त्रिनेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए शहर के प्रमुख उद्यमी विकास और नितिन जायसवाल को पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सम्मानित किया गया । कल मंगलवार को द स्पोर्ट्स हब में हुए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के चार साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विकास और नीतिन जायसवाल को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने ऑपरेशन त्रिनेत्र में योगदान देने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।