कानपुर। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने आज थाना-समाधान-दिवस के अवसर पर थाना हरवंशमोहाल व कोतवाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस व त्यौहार रजिस्टर एवं बैरक आदि चेक किये गये। पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी हरवंशमोहाल व कोतवाली से क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के क्रियाकलापों की वर्तमान स्थिति व निगरानी के बारे में जानकारी की।
इसके अलावा उन्होंने समाधान दिवस के अवसर पर जन-सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारियों के लिए कहा कि क्षेत्र में निकलकर स्थानीय लोगों से ज्यादा से ज्यादा संवाद स्थापित करें।