Download App from

Follow us on

पैरेंट्स से मिलीं प्रिया ठाकुर, सबकी हुईं आंखें नम

Spread the News

ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स 2025 का बहुप्रतीक्षित जश्न जल्द ही आपके टीवी स्क्रीन्स पर धमाल मचाने वाला है! इस बार होली के रंगों के साथ, ये शाम और भी खास होगी जब कुछ यादगार परफॉर्मेंस, दिल छू लेने वाले लम्हे और चौंकाने वाले सरप्राइज़, ज़ी टीवी सितारों और उनके चाहने वालों के रिश्ते को और मजबूत करेंगे।


चमकते सितारों और धूमधाम से भरी इस शाम में, एक ऐसा लम्हा भी आया जिसने हर दिल को छू लिया! दरअसल, लोकप्रिय शो ‘वसुधा’ में टाइटल रोल निभा रहीं प्रिया ठाकुर के लिए एक खास सरप्राइज रखा गया था। इसमें मंच पर एक वीडियो चलाया गया, जिसमें उनके चंडीगढ़ के परिवार ने अपने जज़्बात बयां किए कि वे उनकी याद में जी रहे हैं, खासकर वो घर का खाना जो प्रिया अपने हाथों से बनाती थीं। होस्ट हर्ष लिम्बाचिया और जय भानुशाली ने मस्तीभरे अंदाज़ में प्रिया से कहा कि वो अपने पैरेंट्स के लिए खाना बनाकर भेजें। प्रिया ने भी इस चुनौती को दिल से अपनाया और उसी रात स्वादिष्ट दाल-चावल बनाकर स्टेज पर लाईं। लेकिन असली सरप्राइज़ तो अभी बाकी था! जैसे ही वो यह खाना अपने घर भेजने को तैयार हुईं, मंच पर अचानक उनके माता-पिता आ गए। ये भावुक पल देखकर हर कोई जज़्बाती हो गया!


प्रिया ठाकुर ने कहा, ‘‘यह मेरी ज़िंदगी के सबसे भावुक और यादगार पलों में से एक है। इतने महीनों बाद अपने पैरेंट्स को इस शानदार मंच पर देखकर जो एहसास हो रहा है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मुझे बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि आज मुझे ऐसा कोई सरप्राइज़ मिलने वाला है। यह मेरे दिल को गहराई तक छू गया है। परिवार का प्यार और अपनापन हर चीज़ से बढ़कर होता है, और ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स ने जो यह पहल की, उसके लिए मैं तहेदिल से शुक्रगुज़ार हूं। यह लम्हा हमेशा मेरे साथ रहेगा।