Download App from

Follow us on

रात हम देखली सपनवा…!

Spread the News

डीटीएनएन
कानपुर। शालिनी स्कूल एंड कल्चरल सोसाइटी और फिक्की फ्लो के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार शाम को यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में आरंभ आगाज संगीत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें इंदौर से आईं गायिका शोभा चौधरी ने ठुमरी, चौती आदि का गायन किया। इसके साथ ही आकाश ने देवी भजनों की प्रस्तुति और शालिनी वेद ने इतनी अरज मोरी… ठुमरी व रात हम देखली सपनवा… चौती और ठुमक चलत रामचंद्र भजन गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया। राग बागेश्री में ख्याल, गूंद लाओ री, द्रुत एक ताल में, ना डारो रंग मोपे, खमाज में ठुमरी, ठाड़े रहो बांके श्याम, चौती में जोगिया के दर्शन, भजन भैरवी कन्हैया से कहियो मोरी राम राम गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। तबले पर हरीश झा, सारंगी में जीशान खान, हारमोनियम में ऋषिराज ने संगत की।

कार्यक्रम संयोजक शालिनी वेद ने बताया कि यह समारोह विक्रम संवत 2082 के स्वागत का उत्सव है। समारोह में गायिका शोभा चौधरी व संगत कलाकारों का सम्मान हुआ। यहां प्रो. इंद्रमोहन रोहतगी, रुपिना मिश्रा, डा. रीता वर्मा, डा. रचना सहित अन्य संगीतप्रेमी मौजूद रहे।