Download App from

Follow us on

रमजान में फलों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी: केले, सेब और खजूर के दाम 40 तक बढ़े, रोजेदारों की जेब पर पड़ रहा असर

Spread the News

डीटी एन एन शुक्लागंज

गंगा घाट रमजान के पवित्र महीने में फलों की कीमतों में भारी वृद्धि से रोजेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्नाव के गंगा घाट क्षेत्र में फलों की कीमतों में 20 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई है।



राजधानी मार्ग पर स्थित दुकानों में केले, सेब, अंगूर पपीता, अनानास और खजूर की कीमतें आसमान छू रही हैं। केले जो पहले 30-40 रुपए दर्जन बिकते थे, अब 50-60 रुपए दर्जन में बिक रहे हैं। सेब की कीमत 100-120 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 150-180 रुपए प्रति किलो हो गई है। खजूर के दाम भी 200-250 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 300-350 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।


इस महंगाई का सीधा असर इफ्तारी की खरीदारी पर पड़ा है। जहां रोजेदार महंगाई से परेशान हैं, वहीं दुकानदारों को दोगुना मुनाफा हो रहा है। क्षेत्र में फूड इंस्पेक्टर की तैनाती न होने का फायदा दुकानदार उठा रहे हैं। इस कारण कीमतों पर कोई नियंत्रण नहीं है।