जिन टीमों से अब तक आईपीएल का खिताब एक बार भी नहï जीता हï वो सभी टीमें अपना जलवा दिखा रहï हï. एक के बाद एक टीम अपना शानदार प्रदर्शन कर रहï हï. टीम अपना शानदार खेल दिखा रहï हï.
आईपीएल 2025 में अभी तक वे सारी टीम खिताब की प्रबल दावेदार बनकर उभरी हैं, जिन्होंने कभी इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीता है. पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स ने भी निरंतर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. बीते सोमवार बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस का मैच खेला गया, उस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में टीम ने 12 रनों से जीत दर्ज की थी.
इस बीच दावे किए जाने लगे हैं कि दो टीमों के बीच बड़ा ट्रेड होने वाला है. अटकलें हैं कि तिलक वर्मा को बेंगलुरु और उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को रूढ्ढ स्क्वाड में भेजा जा सकता है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जल्द ही देवदत्त पडिक्कल को तिलक वर्मा से ट्रेड कर सकती है.
अटकलें हैं कि तिलक वर्मा के लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक के कैम्प में परिस्थितियां बिगडऩे लगी हैं. बताया जा रहा है कि उनकी मैच को फिनिश ना करने की काबिलियत के कारण हार्दिक पांड्या और मुंबई टीम का मैनेजमेंट खुश नहीं है. एबीपी लाइव इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. देवदत्त पडिक्कल के लिए टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और उनके आने से मुंबई इंडियंस का बैटिंग लाइन-अप काफी मजबूत बन सकता है.
पडिक्कल ने अब तक चार मैचों में सिर्फ 78 रन बनाए हैं, लेकिन वो पिछले सीजनों में निरंतर बढिय़ा प्रदर्शन करते आए हैं. दूसरी ओर तिलक वर्मा की बात करें तो उन्होंने मौजूदा सीजन में खेले 5 मैचों में अब तक 151 रन बना लिए हैं और एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
यह साल 2024 की बात है जब इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाडिय़ों को ट्रेड करने की घटना खूब सुर्खियों में रही थी. आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच ट्रेड हुआ था. हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में वापस लाने के लिए मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को गुजरात टाइटंस में भेज दिया था. इंडियन प्रीमियर लीग में कोई न कोई टीम या खिलाड़ी हïमेशा चर्चा में बने रहïते हïैं. इंडियन प्रीमियर लीग का अपना स्टाइल पूरी तरहï अलग हïै. वहïां का पूरी गेम प्लान हïर खिलाड़ी को अपने हिïसाब से चेंज करना पड़ता हïै. हïर खिलाड़ी को आईपीएल के हिïसाब से खेलना पड़ता हïै.