Download App from

Follow us on

संगोष्ठी का आयोजन

Spread the News

दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर उच्च शिक्षा विभाग की उपलब्धियां एवं योजनाओं पर एक संगोष्ठी का आयोजन दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर उच्च शिक्षा विभाग की उपलब्धियां एवं योजनाओं पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम की निदेशक प्रो अर्चना वर्मा ने की। उन्होंने बताया कि द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार के द्वारा महाविद्यालयों में चलाया जा रहा है मिशन शक्ति कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण हेतु अत्यधिक प्रभावी एवं कारगर है।

प्राचार्या प्रो वंदना निगम ने संगोष्ठी में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस और मशीन लर्निंग के इस वर्तमान युग में डीजी शक्ति विवेकानंद योजना के अंतर्गत महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण किया जाना डिजिटल लिटरेसी की रहा में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। प्रो रचना प्रकाश ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के बारे में छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की।


इस संगोष्ठी में छात्राओं ने भी उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियां के संबंध में अपने विचार रखें।


इस संगोष्ठी का संयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही तथा संचालन डॉ अर्चना दीक्षित के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अमिता श्रीवास्तव, डॉ कंचन मित्तल, डॉ शैल, डॉ प्रियदर्शनी, डॉ संचिता लक्ष्मी तथा समस्त प्रतिभागी छात्राओं का विशेष योगदान रहा।