Download App from

Follow us on

वर- वधू को बीजेपी के वरिष्ठ नेता राकेश तिवारी ने दिया आशीर्वाद…

Spread the News

कानपुर प्रजापति समाज की ओर से प्रजापति समाज का 11वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया… सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन प्रजापति भवन संघर्ष नगर दामोदर नगर कानपुर में किया गया… इस मौके पर सभा के संरक्षक इंजीनियर मुन्नालाल प्रजापति, ज्ञान दत्त वर्मा और अध्यक्ष |


जयकुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद बैंड बाजे के साथ घोड़े में बैठकर बारात निकली… सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश तिवारी ने कहा कि प्रजापति समाज की ओर से यह बहुत ही दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है… जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है… इस मौके पर आचार्य गणों ने पूरे विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया

> Trending

> E-Papers

Open Book