Download App from

Follow us on

पूरी रात जगमगाएगा श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर |

Spread the News

यात्री सुविधाओं में माइक्रो मैनेजमेंट के साथ पर्याप्त विस्तार होगा

डी टी एन एन,अयोध्या।श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर शीघ्र ही रात्रि में सतरंगी और अतिशय सुन्दर प्रकाश की बहुरंगी किरणों से जगमगाएगा। इस काम को कराने के लिए आज निर्माण समिति की बैठक में गहन विचार विमर्श किया गया। इस समय श्रद्धालुओं की संख्या और आने वाले दिनों में रामनवमी पर्व पर उमड़ने वाले जनसमूह के दृष्टिगत सुविधाओं के विस्तार पर भी गंभीर चर्चा हुई। गर्मी में पेयजल, छाया, जनसंसाधन आदि के मामले में माइक्रो मैनेजमेंट की बात कही गई।


उक्त जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री ने कुछ चैनल के पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में आज दी। मणिपर्वत के निकट तीर्थ क्षेत्र पुरम में पत्रकारों से बातचीत में महामंत्री ने बताया कि इस समय प्रतिदिन चार से पांच लाख लोग श्रीराम लला के दर्शन कर रहे हैं। लगभग हजार बसें अयोध्या धाम के प्रवेश मार्गों के किनारे खड़ी हैं। दस लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या धाम में हैं। इसी कारण बालक श्रीराम को अठारह घंटे जगना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की निरन्तर बढ़ती संख्या के दृष्टिगत ही यात्री सुविधाएं शीघ्र बढ़ाने पर गहन विमर्श हुआ। उल्लेखनीय है कि प्रकाश से मन्दिर को जगमगाने के लिए कई निर्माता कंपनियां पहले ही अपना प्रदर्शन दिखा चुकी हैं। सुविधाएं बढ़ाने के मामले में जल्दी ही निर्णय ले लिया जाएगा |

> Related News