Download App from

Follow us on

साउथ जोन में कई पुलिस चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण चौकी प्रभारियों को रात्रि गश्त करने के निर्देश

Spread the News
  • डीटीएनएन
    कानपुर। साउथ जोन के थानों की पुलिस चौकियंें में अचानक निरीक्षण से प्रभारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बुधवार को थाना किदवई नगर की चौकी लाल कालोनी, चौकी किदवई नगर व चौकी संजय वन, थाना नौबस्ता की चौकी विराट नगर, चौकी बसंत विहार व चौकी हंसपुरम तथा थाना बाबूपुरवा की चौकी एनएलसी व चौकी बगाही का आकस्मिक निरीक्षण किया। अचानक पुलिस उपायुक्त के चौकी पर प्रकट हो जाने से प्रभारियों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।

  • पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री चौधरी ने निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में रात्रि में प्रभावी गस्त करने, बैंकों व सर्राफा मार्केट को नियमित रूप से चेक करने, हिस्ट्रीशीटरों की चैकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों को समय समय पर चौकिंग करने हेतु निर्देशित किया। कहा कि जनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया जाये और पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर दूर किया जाये।

> Trending

> E-Papers

Open Book