Download App from

Follow us on

एक दिन आतंकवाद पाकिस्तान को निगल जाएगाः सीएम योगी

Spread the News

📰 भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कटाक्ष 🇮🇳🔥

📍 डीटीएनएन | लखनऊ

🗓️ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की और चेतावनी दी कि 👉

‘एक दिन वह पाकिस्तान को निगल जाएगा।’ 💣🕳️

🛑 पाकिस्तान को उसकी ‘गलत हरकतों’ के लिए चेतावनी देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 🇮🇳

भारत की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वालों को ‘ऐसी स्थिति में डाल दिया जाएगा कि कोई भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएगा।’ ⚰️🚫

📢 लखनऊ में ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ 🏁 में जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने दोहराया:

‘एक दिन आतंकवाद पाकिस्तान को भी निगल जाएगा।’ 💥
‘पाकिस्तान पूरी तरह खोखला हो चुका है।’ 🧱

🔴 ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान की हरकतों का जवाब था।
⚔️ जो लोग भारत पर उंगली उठाते हैं और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाते हैं,

उन्हें ऐसी स्थिति में डाल दिया जाएगा कि कोई भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएगा। 🕳️🛑


📝 #YogiAdityanath #BharatShauryaTirangaYatra #PakistanTerrorism #IndiaNews #UPPolitics #OperationSindoor

📣 कमेंट करें, अपनी राय दें और न्यूज़ को शेयर करें 🔁👇