डीटीएनएन। अंगद दीप सिंह भाटिया
कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी व पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संयास की घोषणा की है। इसके बाद उनके फैन में काफी मायूसी देखने को मिली है। विराट ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेलते हुए अपने नाम 27000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी बनाया है। विराट कोहली 6 बार ग्रीनपार्क में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल चुके हैं। इससे पहले वह यहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी-20 मैच खेल चुके हैं।
भारत का 500वें टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रीन पार्क स्टेडियम में साल 2016 में 22 सितंबर से 26 सितंबर तक खेला गया। इसमें विराट कोहली ने टीम भारत की कप्तानी की थी। हांलकि इस टेस्ट में वह बल्ले से अपना जादू नहीं बिखेर।
उन्होंने पहली पारी 9 और दूसरी पारी 18 रन बनाए थे। इसके बावजूद टीम ने 197 रन से जीत दर्ज की थी। कोहली ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर 535वें मैच की 594वीं पारी में पूरा किया था।
इससे पहले यह रिकार्ड भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने 623 पारियों में सबसे तेज 27,000 रन बनाने का रिकार्ड बनाया था। इसी मुकाबले में विराट ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को अपना बल्ला गिफ्ट किया था।
क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि विराट कोहली हमारे देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उनका संन्यास लेना कहीं न कहीं टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। विराट कोहली का टीम में होना ही काफी प्रभावशाली होता था। वो एक अच्छे बैट्समैन ही नहीं हैं, अच्छे व्यक्ति भी हैं।