डीटीएनएन
कानपुर। द इंटरनेशनल सेंटर (सोसायटी) एवं कानपुर प्लॉगर्स ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुष्मित मिश्रा (एडवोकेट) चेयरमैन, द् इंटरनेशनल सेंटर (सोसायटी) ने की। इस मौके पर पर्यावरण के उपयोगिता के महत्व के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में सौरभ देव (पार्षद) अनूप द्विवेदी (सदस्य, कानपुर प्लॉगर्स), अभिषेक (सदस्य, कानपुर प्लॉगर्स) की गरिमामयी उपस्थिति रही। विगत कुछ दिवस पूर्व ही द् इंटरनेशनल सेंटर (सोसायटी), कानपुर ने द् इंटरनेशनल सेंटर लेन के किनारे की दीवारें जो टीएसएच एवं परशुराम वाटिका से जुड़ी है, उन पर वॉल पेंटिंग कर उसका सुंदरीकरण किया गया। आज द इंटरनेशनल सेंटर लेन में वृक्षारोपण कर उस मार्ग को सुंदर बनाने एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए उसका सौंदर्गीकरण किया गया।
इस अवसर पर मैनेजमेंट समिति की सदस्या पल्लवी मिश्रा, प्रो०एच०एन० मिश्रा कॉलेज ऑफ एजूकेशन के प्राचार्य प्रो. (डा.) मनोज कुमार प्रजापति, इंटरनेशनल सेंटर इंग्लिश स्कूल की प्रधानाचार्या सुमालिका प्रभात एवं समस्त शिक्षक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।