ढेर सारे रंगों, मस्ती और जश्न की बौछार के लिये तैयार हो जाइये, क्योंकि आपके पसंदीदा टीवी शोज कुछ दिलचस्प ट्विस्ट्स लेकर आ रहे हैं! ‘भीमा’ में अचानक एक अप्रत्याशित ड्रामा देखने को मिलेगा, जबकि ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में हास्यास्पद हालात दिखेंगे, क्योंकि आपके चहेते किरदार होली की खुशियों में डूबे नजर आयेंगे।
‘भीमा‘ की आगामी कहानी के बारे में धनिया, ऊर्फ स्मिता सेबल ने कहा, ‘‘कैलाशा बुआ (नीता मोहिन्द्रा) मजबूर होकर वादा करती है कि दूसरी जातियों के लोगों को अब नुकसान नहीं पहुँचाया जाएगा। इस बीच भीमा (तेजस्विनी सिंह) और विशम्भर (विक्रम द्विवेदी), भीमा की विधवा भाबी मीरा को बचाते हैं और उन्हें पता चलता है कि वह गर्भवती है। लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर टिकती नहीं है, क्योंकि गुस्साई भीड़ उसे अनैतिक करार देती है और मजबूर करती है कि वह कालिका सिंह को बच्चे का पिता माने। घर लौटने के बाद भी मीरा को परेशान किया जाता है और भीमा और धनिया उसे आत्महत्या से करने से रोकती हैं।
इधर, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में होली की कहानी के बारे में गीतांजलि मिश्रा, ऊर्फ राजेश ने कहा, ‘‘पुलिस स्टेशन जाते वक्त हप्पू (योगेश त्रिपाठी) गलती से एक आदमी से टकरा जाता है और उसकी वर्दी खराब हो जाती है। गुस्से में आकर हप्पू उस आदमी को थप्पड़ मार देता है। इसे अपनी बेइज्जती समझकर वह आदमी बदला लेने की कसम खाता है। होली पर हप्पू और उसका परिवार रंगों की मस्ती से सराबोर हैं। हालांकि, उनकी खुशी जल्दी ही घबराहट में बदल जाती है, जब उनके चेहरों पर लगा रंग निकलने का नाम नहीं लेता है।