प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। अभी तक पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुरक्षा (उत्तर प्रदेश) रहे विनोद कुमार सिंह को कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में अपर पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) की नई तैनाती दी गई है।
ऐतिहासिक गंगा मेले के ठीक एक दिन पहले शासन ने यहां तैनात रहे एडिशनल पुलिस कमिश्नर विपिन कुमार मिश्रा का तबादला आईजी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ के पद पर कर दिया था। उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस विनोद कुमार सिंह की नियुक्ति की गई है। श्री ंिसंह के अलावा आईपीएस एसएम कासिम आबिदी को भी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है। श्री आबिदी अभी तक सतर्कता अधिष्ठान लखनउ में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे।
एडिशलन पुलिस कमिश्नर मुख्यालय के पद पर विपिन मिश्रा की फरवरी 2024 में नियुक्ति हुई थी। करीब एक वर्ष के कार्यकाल के बाद उनका तबादला कर दिया गया। मालूम हो कि श्री मिश्रा की सेवानिवृत्ति तीन महीने बाद होनी है। पूर्व में कई आईपीएस अफसरों के तबादले से डीसीपी साउथ, डीसीपी क्राइम और डीसीपी मुख्यालय का भी पद खाली है।
आईपीएस आशीष श्रीवास्तव ईद के बाद रिलीव हो जाएंगे। वहीं, शासन ने दो आईपीएस की कानपुर कमिश्नरेट में तैनाती दी है। इसमें देवरिया में तैनात रहे आईपीएस दीपेंद्र नाथ चौधरी को पुलिस उपायुक्त और मुरादाबाद में तैनात रहे आईपीएस अमरेंद्र सिंह को अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।
तीन थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव-
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बुधवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून एवं व्यवस्था के पीआरओ रहे मनोज कुमार पांडेय को अर्मापुर थाना प्रभारी बनाया है। वहीं, अर्मापुर थाने में तैनात रहे एसओ राममूरत पटेल को नर्वल थाने का प्रभार दिया गया है। पुलिस कमिश्नर के पीआरओ राजकुमार राठौर को चौबेपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। लगातार शिकायतों के बाद चौबेपुर थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला और नर्वल एसओ राजेश कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच से अटैच कर दिया गया है।