Download App from

Follow us on

विश्व साइकिल दिवस पर ग्रीन पार्क में रैली

Spread the News

डीटीएनएन
कानपुर। खेल निदेशालय ने विश्व साइकिल दिवस के मौके पर ग्रीनपार्क स्टेडियम से साइकिल रैली का आयोजन किया। साइकिल रैली में बड़ी संख्या में बालक व बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कानपुर मंडल की क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुश्री भानु प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों व अभिभावकों से पर्यावरण बचाने के लिए साइकिल का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की और साइकिल चलाने के फायदों के बारे में बताया। इस मौके पर ग्रीन पार्क स्पोटर््स कॉम्पलेक्स के सभी नौ खेलों के प्रशिक्षक मौजूद थे।