Download App from

Follow us on

विश्व होम्योपैथिक दिवस..

Spread the News

होम्योपैथिक का युग, यही होम्योपैथिक का चमत्कार है। होम्योपैथिक से हो रहा नर-नारी का कल्याण है।


होम्योपैथिक के जन्मदाता डॉक्टर हैनिमेन जी का जन्म दिवस अनेकों चिकित्सकों, मॉर्निंग वॉकर्स एवं समाजसेवी संस्थाओं के साथ आरोग्यधाम ने धूमधाम से मनाया।

आज आरोग्यधाम ग्वालटोली के सौजन्य से होम्योपैथिक दिवस के रूप में डॉक्टर हैनिमेन जी का जन्मदिवस समारोह आर्य नगर स्थित परशुराम वाटिका में आयोजित किया गया। इस समारोह में 100 से अधिक चिकित्सक, मॉर्निंग वॉकर्स और समाजसेवी संस्थाएं उपस्थित रहीं।

डॉक्टर हैनिमेन जी एवं आरोग्यधाम के संस्थापक स्वर्गीय आर.आर. मोहन जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया। इस दौरान डॉ. हेमंत मोहन और डॉ. आरती मोहन की उपस्थिति में सभी आगंतुकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति अजय गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ से एलपीएस स्कूल की हेड ऑफ डिपार्टमेंट इंग्लिश डॉ. रमा शर्मा, लाल इमली के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर उपाध्याय उपस्थित रहे।

इन अतिथियों ने कहा कि समाज और चिकित्सकों को डॉक्टर साहब (हैनिमेन) के सिद्धांतों का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए।


कार्यक्रम में आरोग्यधाम के सदस्य अशोक मोहन ने कहा कि क्रॉनिक बीमारियों में होम्योपैथिक से चमत्कारी परिणाम मिलते हैं।

इस अवसर पर आरोग्यधाम के चिकित्सकों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी के साथ मिलकर मैदान में स्वच्छता की शपथ भी ली।

यहां पर 30 से अधिक लोगों को “डॉक्टर हैनिमेन होम्योपैथिक सम्मान” से सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से:

  • उमा शर्मा
  • अजीत जी
  • महेश मिश्रा
  • सुरेश बाजपेई
  • दीपक मालवीय
  • पुनीत मूतरेजा
  • कामता प्रसाद
  • भृंगराज द्विवेदी
  • कप्तान सिंह
  • सुबंधु द्विवेदी
  • मनीष अरोड़ा
  • शोभा गुप्ता
  • मंजू गुप्ता
  • संगीता गुप्ता
  • शैल बाजपेई
  • श्रुति शर्मा
  • मोनी शर्मा

आदि लोग शामिल रहे।

इन सभी ने सम्मान प्राप्त कर कहा कि “हम लोग विगत कई वर्षों से होम्योपैथिक दवाओं से चमत्कारिक परिणाम देख रहे हैं…”

> Trending

> E-Papers

Open Book