कानपुर, 4 मार्च 2025 – देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आज भारतीय जनता पार्टी, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र कार्यालय में विश्व मोटापा दिवस के अवसर पर मोटापा मुक्त कानपुर बनाने हेतु एक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज में बढ़ते मोटापे और उससे जुड़ी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल एवं महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मोटापे के खतरे और बचाव पर विशेषज्ञों के विचार
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल ने कहा कि आज पूरे विश्व में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक मोटापे से ग्रसित हैं। मोटापे से गठिया, फैटी लीवर, मधुमेह, हृदय रोग, सांस संबंधी बीमारियां सहित अनेक स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने बताया कि विश्व मोटापा दिवस पहली बार 11 अक्टूबर 2015 को मनाया गया था, लेकिन बाद में इसका दिनांक बदलकर 4 मार्च 2020 कर दिया गया, और तब से यह प्रतिवर्ष इसी तिथि को मनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने 119वें ‘मन की बात’ संस्करण में मोटापे पर चिंता व्यक्त की थी। इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी ने इसे एक अभियान के रूप में लिया है और इसे कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रत्येक बूथ स्तर तक चलाया जाएगा।
मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. बृज मोहन ने मोटापे से होने वाले मधुमेह के बढ़ते मामलों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 22 जुलाई 2024 को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में महिलाओं में मोटापा पुरुषों की तुलना में अधिक है। जहां पुरुषों में मोटापा 20% है, वहीं महिलाओं में यह 30% तक देखा गया है।
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद अहमद ने कहा कि मोटापे के कारण हृदय रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसे नियंत्रित करने के लिए रिफाइंड तेल का प्रयोग बंद करना आवश्यक है।
पोषण विशेषज्ञ डॉ. शिप्रा माथुर ने कहा कि लोगों को अपनी खान-पान की आदतों में बदलाव करना होगा। उन्होंने जोमैटो, स्विगी जैसी ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवाओं से बचने और घर का बना पौष्टिक भोजन ग्रहण करने की सलाह दी।
आहार विशेषज्ञ डॉ. निशि शर्मा ने कहा कि जब देश का मुखिया यानी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं मोटापे पर चिंता व्यक्त करने लगे, तो समझ लेना चाहिए कि इस विषय पर गंभीर चिंतन का समय आ गया है। उन्होंने मोटापे को नियंत्रित करने के लिए आहार संबंधी सुझाव दिए –
चीनी का सेवन प्रतिदिन 5-5 ग्राम की तीन मात्राओं तक सीमित रखें।
नमक का सेवन पूरे दिन में 5 ग्राम से अधिक न करें।
योगाचार्य डॉ. ओम प्रकाश आनंद ने मोटापे को कम करने के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला और इसके नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया। उन्होंने योगासन और प्राणायाम के कई टिप्स साझा किए, जिससे लोग अपने शरीर को स्वस्थ एवं फिट रख सकें।
सैकड़ों लोगों ने लिया भाग
कार्यक्रम में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने जानकारी दी कि यह जागरूकता अभियान तीन घंटे तक चला, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, चिकित्सक, होटल-गेस्ट हाउस एवं रेस्टोरेंट के पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, दीपू पाण्डेय, दिनेश कुशवाहा, डॉ. मनमीत सिंह, श्याम लाल मूलचंदानी, संजीव पाठक, वरिष्ठ पत्रकार अंजनी निगम, पूर्व विधायक अजय कपूर, महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, पूर्व मंत्री बालचंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुआ और 3 बजे तक चला। भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र द्वारा इस अभियान को व्यापक स्तर पर पूरे क्षेत्र में चलाने का संकल्प लिया गया, जिससे कानपुर को मोटापा मुक्त शहर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार अंजनी निगम ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि संयमित और नियमित दिनचर्या संग संतुलित आहार से कैसे चार किलो वजन कम किया…