डीटी एनएन।कानपुर देहात। नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को भी देवी मंदिरों में आस्था का ज्वार उमड़ा। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर जयकारों के साथ आदि शक्ति के दूसरे स्वरूप मां ब्रम्हचारिणी का पूजन किया। इसके साथ ही नारियल, चुनरी, फल मां को अर्पित करने के साथ मिश्री, शक्कर व मिष्ठान्न का भोग लगाकर मनवांछित फल की कामना की। मंदिरों व घरों में दुर्गा सप्तशती के मंत्र गूंजने से माहौल भक्तिमय रहा।
नवरात्र के दूसरे दिन जिले के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के देवी मंदिरों के साथ घर घर इन छोटे गांवों में बने देवी मंदिरों में भी सुबह से ही आदिशक्ति के दूसरे स्वरूप माता ब्रम्हचारिणी के पूजन की धूम रही है। बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी तथा मां ब्रह्मचारिणी का विधि विधान से पूजन किया। पूजन सामग्री से सजी थाल, नारियल, चुनरी फल फूल आदि के साथ भक्तों ने शिवली के पंथा माई मंदिर, ज्योति के बंगलामुखी मंदिर, मैथा के सम्मोहिनी देवी मंदिर, सखरेज के मां सांखुला मंदिर, अकबरपुर के कालिका देवी मंदिर, मूसानगर के मुक्तेश्वरी मंदिर,यमुना बेल्ट के कथरी स्थित मां कात्यायनी देवी मंदिर,रूरा के दुर्गा मंदिर, पाथामाई मंदिर में विधि- विधान से पूजन- अर्चन किया।
वहीं शिवली कस्बे में मां पंथामाता के मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजन करने के बाद असाध्य रोगों से छुटकारा पाने के लिए परिसर में स्थित गुरू कूप का जल ग्रहण किया। मंदिरों में घंटा- घड़ियाल बजने व जयकारे लगने से माहौल भक्तिमय रहा। घरों व मंदिरों में भी या देवी सर्व भूतेषु मातृ रूपेण संस्थिता,नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: के मंत्र गूंजते रहे।
कौमारी देवी मंदिर
रसूलाबाद ब्लॉक केे लाला भगत गांव के ऐतिहासिक माता कौमारी देवी के मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने आदिशक्त के दूसरे स्वरूप का पूजन अर्चन कर कष्टों से निजात व कल्याण की कामना की। इसके साथ ही मंदिर के द्वार पर रखे उनके वाहन मुर्गे का भी पूजन कर मानौतियां मानीं। जबकि मान्यता पूरी होने पर ध्वज व घंटे चढ़ाए।
मौहर माता मंदिर
पुखरायां कस्बे में स्थित इस मंदिर में भी बड़ी संख्या में महिलाओं व युवतियों ने यहां आकर चौमुखी दीपकों के साथ मां की आरती उतारी। इसके साथ ही माता का पूजन अर्चन कर कल्याण की कामना की। सुबह से ही इस मंदिर में भक्तों का आवागमन जारी रहा।इस मौके पर माता के जयकारों से भक्तों ने माहौल को भक्तिमय बनाया।
*मां बगलामुखी मंदिर ज्योती
मैथा ब्लाक के ज्योति गांव में स्थित इस मंदिर में आदिशक्ति मां बगलामुखी के पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई।पट खुलने पर महिलाओं व पुरुषों ने क्रम से माता का विधि विधान से पूजन किया। पूजन-अर्चन करने के बाद श्रद्धालुओं ने मां की आरती कर रोग शोक, शत्रुओं से छुटकारा तथा कल्याण की कामना की।
परहुल देवी मंदिर
मैथा ब्लाक के लम्हरा गांव स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर में हुए विशेष पूजन में दूरस्थ स्थानों से आए भक्तों ने भागीदारी की। सुबह से ही यहां भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगीं। क्रम से मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने नैवेद्य , फल , नारियल, चुनरी, ध्वज आदि अर्पित कर विधि विधान से पूजन किया। इसके साथ ही सुख समृद्धि व कल्याण की कामना की।