Download App from

Follow us on

जिओ हॉटस्टार में लिख दिया नया विश्व कीर्तिमान

Spread the News

मुकेश अंबानी की जियो और हॉटस्टार जब से मर्ज हुए हैं. तब से सुर्खियों में है. अब इस नए वेंचर का नाम जियो स्टार हो गया है. जियो स्टार लगातार नए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड कायम कर रहा है. अब जो आंकड़ा सामने आया है, वो बेहद चौंकाने वाला है. जियो स्टार ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जो पहले डिज्नी हॉटस्टार भी नहीं कर सका था. इन रिकॉर्ड की जानकारी खुद जियोस्टार के सीईओ ने लिंक्डइन के जरिए दी है.


ये रिकॉर्ड जियो हॉटस्टार ने हाल ही में आयोजित हुई आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान 540 करोड़ से अधिक बार देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया. जियो हॉटस्टार के दर्शकों ने लगभग 11,000 करोड़ मिनट तक चैंपियंस ट्राफी देखने को रिकॉर्ड बनाया. जियो हॉटस्टार के डिजिटल सीईओ किरण मणि ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा कि आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की यात्रा कैसी रही… 540 करोड़ से अधिक बार देखा गया, 11,000 करोड़ मिनट तक देखा गया और एक वक्त में अधिकतम 6.12 करोड़ लोगों ने देखा. ये आंकड़े भारत में डिजिटल स्ट्रीमिंग के पैमाने, जुनून और वृद्धि की शक्तिशाली कहानी बताते हैं. जियो हॉट स्टार लगातार नई कहानी लिख रहा है…

> Related News