डीटीएनएन
कानपुर। जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म जयंती के अवसर पर स्वरूप नगर स्थित जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। मंदिर में नवकार महामंत्र का जाप किया गया। राजीव जैन ने बताया कि इस महामंत्र में सभी अरहंतों, सिद्धों, आचार्यों, उपाध्यायों एवं सभी साधुओ (संतों) को नमस्कार किया गया है। यह महामंत्र सभी पापों का नाश करने वाला है तथा इसे पढ़ने से हर प्रकार का मंगल होता है। सभी मंत्रों में यह एक लोकोत्तर मंत्र है। इस अवसर पर शोभायात्रा में बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।