Download App from

Follow us on

महिलायें खुद को खूबसूरत समझें, यही है सफलता का मूलमंत्र-विद्या बालन

Spread the News
  • ‘फिक्की फ्लो’ ने विद्या बालन के साथ किया ‘ब्रेकिंग स्टिरियोटाइप्स’ टॉक शो
    प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
    कानपुर। ‘फिक्की फ्लो’ ने मशहूर फिल्म एक्टर विद्या बालन के साथ गुरुवार को चेंज आफ गार्ड समारोह ‘ब्रेकिंग स्टिरियोटाइप्स’ टॉक शो का आयोजन किया। टॉक शो में विद्या बालन ने महिलाओं को प्रेरित करते हुये कहा कि वह खुद को खूबसूरत समझें। फिर चाहें आपका रंग, कद, नैन नक्श, शरीर कैसा भी हो। यही आपकी सफलता का मंत्र होगा।

  • इवेंट चेयर अंकिता गर्ग ने पूछा कि आप किस किरदार को ज्यादा पसंद करती हो, सुलू या मंजुलिका?। इस पर उन्होंने कहा कि हर महिला में दोनों होते हैं। जब जरूरत पड़ती है वह वैसे ही बन जाती है। डर्टी पिक्चर को लेकर कहा कि इस फिल्म के निदेशक ने बहुत मदद की। इस फिल्म की कैरेक्टर सिल्क ने भी कभी किसी की परवाह नहीं की। यहां उन्होंने कई फिल्मों के डायलॉग बोले और गाने भी गुनगुनाए। विद्या ने स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ते हुए गाना कचरा ही कचरा है जहां भी देखो…गाया और खूब हंसीं। अपनी साहसिक फिल्मी पसंद और मजबूत महिला पात्रों की सशक्त भूमिका के लिए जानी जाने वाली विद्या बालन ने 400 से अधिक फ्लो सदस्याओं के समक्ष अपनी बाधाओं को तोड़ने और सफलता की परिभाषा को फिर से लिखने की प्रेरणादायक यात्रा साझा की।

कार्यक्रम में फिक्की फ्लो की ओर से चेंज ऑफ गॉर्ड समारोह आयोजित किया गया। यहां नए चेयरपर्सन की जिम्मेदारी कीर्ति श्रॉफ को दी गई। इसके अलावा सीनियर वॉइस चेयर अंकिता गर्ग, वॉइस चेयर सुषमा सिंह, सचिव रूबी चावला, संयुक्त सचिव शेफाली गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी आरुषी टंडन और नेहा गर्ग को दी गई। यहां फिक्की फ्लो ने कानपुर प्लॉगर्स के साथ महिला रोजगार और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर अर्चना खेतान, साक्षी महाना, रितु लॉर्ड आदि मौजूद रहीं।


नव गठित कोर समिति में सम्मिलित हैं –
अंकिता गर्ग, सीनियर वाइस चेयर, सुषमा सिंह, वाइस चेयर रुब्बी चावला, सचिव शेफाली गुप्ता, संयुक्त सचिव अरुशी टंडन और नेहा गर्ग, कोषाध्यक्ष। कार्यक्रम के आयोजन में तान्या बंसल का विशेष योगदान रहा।

> Trending

> E-Papers

Open Book