Download App from

Follow us on

आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी, गेहूं की कटाई मड़ाई का कार्य प्रभावित

Spread the News

डीटी एनएन।रूरा ।
अचानक मौसम बदलने से आधी और बूंदाबादी होने से किसानों की चिंता बढ़ गई हैं। गेहूं की कटाई और थ्रेसिग का कार्य शुरू होने से पहले ही मौसम के मिजाज से बाधा खड़ी गई। जिससे गेहूं कटाई महाई का काम बंद हो गया है। क्षेत्र में आंधी के कारण 33केवी बाधित और कुछ जगह पेड़ की डाल टूटने से विद्युत आपूर्ति प्रभाचित हो गई जिससे लोग परेशान रहे।

कई दिनों से चल रही पुरवाई हवाओ से गुरुवार की सुबह अचानक आंधी के साथ बूंदाबादी होने से जिले में गेहूं की कटाई मडाई का कार्य रुक गया। आंधी पानी से खेतों में कटाई रुक गई और कटा लगा भूसा भी उड़ गया। कई जगह आंधी से पेड़ पौधे भी टूट कर गिर गए। इस दौरान 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन होने से आधा सैकड़ा गांव की चार घंटे बत्ती गुल रही गुरुवार सुबह साढ़े 7 बजे ब्रेकडाउन हो गया।

इससे कस्बे के साथ क्षेत्र के बैंडर से जुड़े आधा सैकड़ा से ज्यादा गांधों में बिजली लगभग 4 घण्टे सप्लाई ठप रही। 4 घष्टे बाद लाइन सही करके सुबह साढ़े 11 बजे सप्लाई चालू हो सकी। जिससे रूरा उपकेंद्र की सप्लाई बंद ही गई थी। रूरा उपकेंद्र सहित आधा सैकड़ा से अधिक गावो की सप्लाई बाधित हो गई। अवर अभियंता नितिन उपाध्याय ने बताया कि रनिया के पास 33 केवी लाइन ब्रेक दावन से विद्युत सप्लाई ठप हो गयी थी जिसे कर्मचारियों द्वारा सही करा दिया गया है। सप्लाई चालू हो गयी है।

> Trending

> E-Papers

Open Book