मथुरा के वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज की पद यात्रा को लेकर आश्रम ने बड़ी घोषणा की है. होली के पर्व और महाराज के स्वास्थ्य के कारण इसे बंद किया जा रहा है. 10 से 14 मार्च कर प्रेमानंद महाराज भक्तों को रात्रि दर्शन नहीं देंगे|
इसकी घोषणा आश्रम की ओर से की गई है. कुछ दिनों के लिए उनकी पदयात्रा पर रोक रहेगी. ऐसे में आश्रम ने भक्तों से उन 4 दिनों में न आने की अपील की है. घोषणा के बाद होली पर प्रेमानंद महाराज के दर्शन के अभिलाषी भक्तों में मायूसी छा गई है.