Download App from

Follow us on

सड़क सुरक्षा अभियान लगातार चलाया जायेगा – डीसीपी ट्राफिक

Spread the News


प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। महानगर में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिये सड़क सुरक्षा अभियान लगातार चलाया जायेगा। अवैध पार्किंग व अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई भी होगी। यह बात पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार ने नरौना चौराहा से मर्रे कंपनी पुल तक यातायात निरीक्षण करने के बाद कही।



उन्होंने निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण हटाने और सड़क पर ऑटो-टेम्पो के अनावश्यक खड़े होने की समस्या को गंभीरता से लिया एवं मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने तथा अवैध पार्किंग व अतिक्रमण पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


इस दौरान आम जनता से भी यातायात नियमों के पालन की अपील की और कहा कि सड़क सुरक्षा सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने वाहन चालकों को निर्धारित स्टॉपेज पर ही वाहन खड़ा करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी। पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।